धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद के हिन्दी विभाग में रविवार को पीजी फाइनल सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह का एक वीडियो वायरल हो गया है। विदाई समारोह में अश्लील गाना बजाया गया। छात्र-छात्राओं ने उस गाने पर जमकर ठुमका लगाया। सोमवार को उक्त गाने के साथ छात्र-छात्रा के डांस का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो सोमवार को दिनभर यह चर्चा में रहा। विभाग के कई शिक्षक इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए अब कह रहे हैं कि हमलोग थे तो ऐसा कुछ नहीं हुआ था। अंतिम गाने में लग रहा है कि वह गाना बज गया होगा। वहीं छात्र संगठनों ने विदाई समारोह में अश्लील गाना बजाने पर विरोध किया है। एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष रोहित पाठक ने कहा कि विदाई समारोह एक परंपरा है, लेकिन जब यह अश्लीलता में बदल ...