धनबाद, जुलाई 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के धनबाद-बोकारो के 14 अंगीभूत कॉलेजों में चारवर्षीय स्नातक कोर्स में अब तक मात्र चार हजार नामांकन हुआ है। पहली चयन सूची में चयनित छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 28 जुलाई है। 26 हजार से अधिक सीट के लिए जारी चयन सूची में से मात्र चार हजार नामांकन ने विवि एडमिशन सेल की चिंता बढ़ा दी है। बताते चलें कि धनबाद-बोकारो के 13 अंगीभूत कॉलेजों व एक अल्पसंख्यक यानी की 14 कॉलेजों के लिए विवि को 24,943 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं एफिलिएटेड कॉलेजों के लिए 11 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। एफिलिएटेड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। मामले में जानकारों का कहना है कि जाति प्रमाणपत्र समेत अन्य सर्टिफिकेट जमा नहीं करने समेत अन्य मामले के कारण नामांकन की गति धीमी है। विवि यह नहीं समझ पा र...