धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बीबीएमकेयू परीक्षा बोर्ड की बैठक सोमवार को कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शैक्षणिक सत्र 2024-26 के एमएड और एमए इन एजुकेशन सेमेस्टर-1, सत्र 2023-25 के एमए इन एजुकेशन सेमेस्टर-3 तथा बी. फार्मा सेमेस्टर-2 के परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया। निर्णय के तुरंत बाद इन सभी पाठ्यक्रमों के परीक्षाफल विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए। बैठक में शोध क्षेत्र से जुड़ा एक और अहम फैसला लिया गया। हिंदी विषय के दो और बांग्ला विषय के एक पीएचडी शोधार्थी के लिए वाइवा-वॉइस आयोजित करने की स्वीकृति बोर्ड द्वारा प्रदान की गई। अब इन शोधार्थियों के लिए वाइवा-वॉइस की प्रक्रिया आगामी कुछ दिनों में आयोजित की जाएगी। इससे शोध कार्य की प्रक्रिया को गति मिलेगी। बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ ...