धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद लॉ कॉलेज में अभाविप व आइसा के छात्रों में हुई मारपीट के मामले का बीबीएमकेयू ने संज्ञान लिया है। विश्वविद्यालय ने लॉ कॉलेज के शासी निकाय के सचिव से इसकी रिपोर्ट मांगी गई। सचिव की रिपोर्ट मिलने पर विश्वविद्यालय मामले में कार्रवाई करेगा। वहीं दूसरी ओर शनिवार को लॉ कॉलेज में स्थिति सामान्य रही। कार्यालय में कर्मियों ने अपना निबटाया। वहीं शिक्षकों ने भी एडमिशन समेत अन्य कार्यों को किया। कॉलेज प्रबंधन को उम्मीद है कि जल्द ही सभी छात्र-छात्राएं पहले की तरह सामान्य रूप से कैंपस पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...