धनबाद, अप्रैल 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू को दूसरे चरण में भवन निर्माण के लिए मिले 36 करोड़ रुपए वापस हो गए हैं। पिछले दो वित्तीय वर्ष से यह राशि बीबीएमकेयू के एकाउंट में पड़ी रही। राशि खर्च नहीं होने के कारण राज्य मुख्यालय ने राशि ले ली है। विवि ने राशि वापस कर दी है। उक्त राशि से बीबीएमकेयू मेन कैंपस में हॉस्टल का निर्माण होना था। राशि वापस होने के बाद विवि व कॉलेजों में कई तरह की चर्चा है। तत्कालीन कुलपति, तत्कालीन रजिस्ट्रार, फाइनेंस व डवलपमेंट सेक्शन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। यह कहा जा रहा है कि पैसा मिलने के बाद बीबीएमकेयू प्रबंधन की ओर से झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड (जेएसबीसीसीएल) से संपर्क क्यों नहीं किया गया। डीपीआर तैयार करवाते हुए अन्य प्रक्रिया पूरी कर ली गई तो तो फंड वापस नहीं जाता और काम भी शुरू ह...