धनबाद, दिसम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद को अपने छात्र-छात्राओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स चाहिए। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स निर्माण के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय से 10 एकड़ जमीन के लिए पत्राचार किया जा रहा है। संभावना है कि आनेवाले समय में निदेशालय से जमीन के संबंध में जिला प्रशासन को आदेश जारी हो। वर्तमान बीबीएमकेयू मेन कैंपस में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के लिए पर्याप्त जमीन नहीं है। बताते चलें कि बीबीएमकेयू को पांच एकड़ जमीन पिछले दिनों विवि कैंपस के पीछे मिली है। सात एकड़ जमीन के लिए और प्रयास चल रहा है। उक्त जमीन के लिए जिला प्रशासन व गोविंदपुर अंचल कार्यालय से विश्वविद्यालय के अधिकारी लगातार संपर्क में हैं। वहीं पॉलीटेक्निक परिसर में बीबीएमकेयू को हस्तांतरि...