धनबाद, नवम्बर 18 -- अमित वत्स/ धनबाद बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद) धनबाद के लिए अच्छी खबर है। शहर के भेलाटांड़ में संचालित वर्तमान कैंपस के पीछे पांच एकड़ जमीन विश्वविद्यालय को हस्तांतरित कर दी गई है। सोमवार को अपर समाहर्ता ने बीबीएमकेयू के नाम जमीन हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है। भेलाटांड़ में ही बीबीएमकेयू को जमीन मिलने के बाद कैंपस विस्तार आसान हो जाएगा। पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय के अधिकारी जमीन हस्तांतरण के लिए लगे हुए थे। बताते चलें कि भेलाटांड़ में बीबीएमकेयू का वर्तमान कैंपस लगभग 24 एकड़ जमीन पर है। अब पांच एकड़ जमीन और मिलने से कैंपस 29 एकड़ का हो जाएगा। आनेवाले समय में बीबीएमकेयू मेन कैंपस में सेकंड फेज के तहत काम शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है। राज्य सरकार ने बीबीएमकेयू धनबाद के लिए 348 करोड...