धनबाद, जून 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद के कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने कहा कि नवनियुक्त रजिस्ट्रार प्रो. राधानाथ त्रिपाठी दिल्ली विश्वविद्यालय से आए हैं। उनके अनुभव का लाभ विश्वविद्यालय को और आगे ले जाएगा। आनेवाले समय में दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। विश्वविद्यालय तैयारी में जुटा हुआ है। कुलपति ने उक्त बातें सोमवार को बीबीएमकेयू के सीनेट हॉल में नवनियुक्त रजिस्ट्रार का स्वागत व पूर्व रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह की विदाई समारोह में कही। रजिस्ट्रार डॉ राधानाथ त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय परिवार के साथ मिलकर सभी कार्यों को करने का आश्वाशन दिया। उन्होंने अपने एकेडमिक उपलब्धियों की जानकारी दी। पूर्व रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह ने अपने दो बार के कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए समय-समय पर कुलसचिव के कार्यों में मदद क...