धनबाद, फरवरी 19 -- धनबाद बीबीएमकेयू मेन कैंपस भेलाटांड़ में एकेडमिक ब्लॉक के पीछे जेनरेटर से बैट्री व फायर फाइटिंग का नोजल की चोरी हो गई है। इसकी सूचना बरवाअड्डा थाने को दी गई है। एकेडमिक ब्लॉक के पिछले हिस्से में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है। कैंपस में सिक्यूरिटी गार्ड की तैनाती के बाद भी चोरी की घटना पर सवाल उठ रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से बरवाअड्डा थाने से मामले की जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...