धनबाद, मई 31 -- धनबाद। बीबीएमकेयू मुख्यालय धनबाद भेलाटांड़ में शनिवार को नशा के खिलाफ अभियान चलाया गया। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. पुष्पा कुमारी के नेतृत्व में छात्रों ने नशा का त्याग करें और जीवन को खुशहाल रहे नारे के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया। स्व. बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर प्रतिमा स्थल से लेकर विश्वविद्यालय कैंपस में एक रैली निकाली गई। नशापान से दूर रहने ओर गांव,समाज व पड़ोसियों को भी जागरूक करने की सलाह संकायाध्यक्ष डॉ पुष्पा कुमारी ने दी। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मुकुंद रविदास ने कहा कि वर्तमान में युवा फैशन के नाम पर नशे के आदी होते जा रहे है। यह फैशन उनकी जिंदगी को तबाह कर देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...