धनबाद, मई 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में तीन हजार छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। सभी छात्रों से कहा गया है कि यूनिफार्म में आएं। आईकार्ड लेकर आना है। कॉलेजों के यूनिफार्म में ब्लैक कलर से संबंधित कुछ भी है तो उसमें बदलाव कर लें। छात्र-छात्राओं को 11 बजे के बाद इंट्री नहीं मिलेगी। तीन हजार छात्रों के अलावे 800 आमलोगों के भी बैठने की व्यवस्था की गई है। एक हजार अतिरिक्त कुर्सी की भी व्यवस्था की गई है। इस तरह कुल 4800 लोग कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण वहां पर यूट्यूब, फेसबुक के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। झारनेट से भी सीधा प्रसारण के लिए हमलोगों ने राज्य मुख्यालय से अनु...