धनबाद, नवम्बर 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयूटा (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ) धनबाद अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बीबीएमकेयू के शिक्षकों को प्रोन्नति मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि प्रोन्नति के मामले में बीबीएमकेयू के शिक्षकों का 17 वर्षों का वनवास खत्म हुआ। वर्ष 2008 में नियुक्त 61 शिक्षकों को प्रोन्नति मिली है। उन्होंने बताया कि जेपीएससी रांची की ओर से 61 शिक्षकों के प्रमोशन की अधिसूचना बीबीएमकेयू धनबाद को भेज दी गई है। पूरे राज्य में झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से वर्ष 2008 में नियुक्त शिक्षकों का प्रमोशन सीएएस 2010 के तहत होनी थी। राज्य सरकार की ओर से प्रमोशन संबंधित प्रावधान/कानून तैयार नहीं किया गया। इस कारण आज तक पदोन्नति की प्रक्रिया रुकी हुई थी। झारखंड सरकार ने इसे दिसंबर 2022 में अधिसूच...