धनबाद, मई 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद के पीजी बांग्ला सेमेस्टर फोर के छात्र सुभाजीत मैती 9 मई को संसद भवन नई दिल्ली में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। झारखंड से एकमात्र बीबीएमकेयू के छात्र सुभाजीत मैती का चयन हुआ है। दुर्गापुर के रहनेवाले सुभाजीत मैती ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय नेताओं के जीवन और योगदान पर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा ली गई। लिखित परीक्षा के बाद चयन होने के बाद दूसरे राउंड में ऑनलाइन स्पीच प्रतियोगिता हुई। उसके बाद अंतिम रूप से चयन हुआ। जानकारों ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने व युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 9 मई को गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर संसद भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सुभाजीत समेत व...