धनबाद, फरवरी 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एनएसयूआई धनबाद जिला कार्यकारिणी की बैठक में गुरुवार को संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। धनबाद कांग्रेस कार्यालय में जिला प्रभारी अमन अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बीबीएमकेयू के अंतर्गत सभी कॉलेजों में कमेटी बनाने की बात हुई। सांगठनिक कार्यों की समीक्षा की गई। आगामी दिनों में संगठन के कार्यों को लेकर योजना बनाई गई। अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ना व कॉलेज के प्रत्येक विभाग में जाकर छात्रों की समस्या का समाधान करने का निर्णय लिया गया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी, धनबाद जिला सह प्रभारी प्रिया गुप्ता, प्रदेश सचिव आकाश प्रमाणिक, सन्नी सिंह, रोहित पाठक, नितेश शर्मा, अरुण दास, साहिल अली, देवेंद्र पासवान, अनिकेत कुमार, विशाल,देवांश वर्मा, ओम प्रकाश राम, पीयूष कुमार, स...