धनबाद, मई 9 -- अमित वत्स, धनबाद बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद समेत राज्य के विश्वविद्यालयों के यूजी व पीजी के छात्र-छात्राएं गांव-पंचायतों में इंटर्नशिप करेंगे। झारखंड ग्रासरूट्स इनोवेशन इंटर्नशिप योजना के तहत इटर्नशिप करेंगे। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न चीजों की पहचान कर उसे एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचना है। विशेषकर उन चीजों की मैपिंग होगी, जो कभी भी समुदाय से बाहर नहीं आया है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से इंटर्नशिप योजना को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी गई। यह इंटर्नशिप ग्रीष्मावकाश में आठ सप्ताह का होगा। इनमें छह सप्ताह का क्षेत्र भ्रमण, एक सप्ताह का ओरिएंटेशन/ प्रशिक्षण तथा एक सप्ताह प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए निर्धारित है। छात्रों को मिलेगा 10 हजार रुपए स्टाइपेंड चार क...