धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। बीबीएमकेयू के तीन छात्रों ने यूजीसी नेट में पाई सफलता है। उपलब्धि पर सादे समारोह में बुधवार को छात्रों को सम्मानित किया गया। बताया गया कि प्रबंधन अध्ययन विभाग (मास्टर इन मैनेजमेंट स्टडी) सेमेस्टर चार की बिंदु कुमारी, अर्थशास्त्र विभाग की कुमारी ईशा और छात्र अमित रविदास यूजीसी नेट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने विभाग और विवि का नाम रोशन किया है। शिक्षकों ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और विभागीय शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है। मौके पर डॉ पुष्प कुमारी, डॉ राधानाथ त्रिपाठी, डॉ भृगु नंदन सिंह, डॉ सत्यनारायण पांडेय ने छात्रों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...