धनबाद, जुलाई 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू एडमिशन सेल की ओर से यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए पहली चयन सूची जारी होने के बाद मंगलवार से संबंधित कॉलेजों में नामांकन शुरू हो गया। पहले दिन कॉलेजों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं ने नामांकन से संबंधित जानकारी ली। इक्के-दुक्के छात्र-छात्राओं ने ही नामांकन लिया है। शिक्षकों का कहना है कि बुधवार से नामांकन शुरू होगा। नामांकन कराने की अंतिम तिथि 28 जुलाई है। नामांकित छात्र-छात्राओं की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होंगी। सभी कॉलेजों में काउंसिलिंग सेशन का आयोजन कर वैल्यू एडेड कोर्स, इंडियन नॉलेज सिस्टम समेत अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी। एडमिशन सेल ने कहा है कि संबंधित कॉलेजों में दस्तावेज सत्यापन के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। बाहरी छात्र (आउटसाइडर स्टूडेंट) केवल शीर्ष 15 फीसदी सीट...