धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद प्रशासन ने दूसरे दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज कर दी है। 26 दिसंबर को न्यू टाउन हॉल में दीक्षांत समारोह होगा। दीक्षांत समारोह के बाद इंटर कॉलेज युवा महोत्सव का आयोजन होने की बात कही जा रही है। 25 से 31 दिसंबर तक कॉलेजों में क्रिसमस/ विंटर की छुट्टी है। इस कारण युवा महोत्सव का आयोजन जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकता है। चर्चा में है कि पीके राय मेमोरियल कॉलेज को इसकी मेजबानी दी जा सकती है। अभी तक विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। छात्र-छात्राओं को युवा महोत्सव के लिए अधिकृत घोषणा का इंतजार है। बताते चलें कि 27 से 31 जनवरी तक ओडिशा के बालासोर फकीर मोहन यूनिवर्सिटी में निर्धारित है। नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन चेन्न...