धनबाद, अक्टूबर 5 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता लगातार बारिश होने व सर्किट में पानी चले जाने के कारण बीबीएमकेयू मेन कैंपस भेलाटांड़ पिछले सात दिनों से अंधेरे में है। बिजली नहीं रहने के कारण दोनों भवनों में सभी लिफ्ट बंद हैं। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अधिकारियों को प्रशासनिक भवन में सीढ़ी से चार मंजिला व एकेडमिक कॉम्पलेक्स में छह-सात मंजिला तक जाना पड़ रहा है। प्रशासनिक भवन से लेकर एकेडमिक कॉम्पलेक्स में अधिकतर काम प्रभावित है। शनिवार को भी काम प्रभावित हुआ। सोलर लाइट के भरोसे किसी तरह से कुछ-कुछ काम हुआ। मामले में बताया जा रहा है कि तार बदलना होगा। इसके लिए 18-20 लाख रुपए खर्च का इस्टीमेट है। बीबीएमकेयू धनबाद के अधिकारियों ने शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारियों से भी इस मामले में मदद मांगी है। संभावना है कि सोमवार-मंगलवार तक इस मामले में कुछ ...