धनबाद, जून 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आने वाले समय में सबकुछ ठीक रहा तो 19 जुलाई को बीबीएमकेयू धनबाद का दूसरा दीक्षांत समारोह हो सकता है। मंगलवार को बीबीएमकेयू में दीक्षांत समारोह की तैयारी कमेटी की बैठक में संभावित तिथि 19 जुलाई तय की गई है। सभी तैयारी इसी तिथि को मानकर शुरू की जा रही है। दीक्षांत समारोह में 1135 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। 195 गोल्ड छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल मिलेगा। बीबीएमकेयू का पहला दीक्षांत समारोह कोरोना काल में सिंफर ऑडिटोरियम में 22 जुलाई 2021 को किया गया था। बीबीएमकेयू मेन कैंपस में वर्ष 2022 में शिफ्टिंग के बाद से दूसरे दीक्षांत समारोह का इंतजार 90 हजार छात्र-छात्राएं कर रहे हैं। तैयारी के लिए पहले ही 24 कमेटी का गठन किया जा चुका है। टेंडर कमेटी व अन्य कमेटी की बैठक कर तैयारी को धरातल पर उतारा ...