धनबाद, मई 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद मेन कैंपस में 20 मई को बिनोद बाबू की प्रतिमा अनावरण की तैयारी तेज हो गई है। शनिवार को विवि में कई बैठकें हुईं। विधायक मथुरा महतो समेत अन्य ने पहुंचकर तैयारियों की जानकारी ली। 20 मई को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ एक बजे होगा। कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने शनिवार को बीएड कॉलेजों के सचिव एवं प्राचार्यों के साथ बैठक की। सभी बीएड कॉलेजों को निर्देश दिया गया कि कॉलेज सचिव, प्राचार्य, सभी शिक्षक व छात्र-छात्राओं संग उपस्थित रहेंगे। यूनिफॉर्म, आईकार्ड के साथ सुबह 10:30 बजे तक विश्वविद्यालय कैंपस में प्रवेश करने को कहा गया है। 11 बजे के बाद कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर विवि में गठित विभिन्न समितियों के...