धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) में सोमवार को एडमिशन कमेटी की बैठक में कई निर्णय लिए गए। स्नातक फेज तीन नामांकन की अंतिम तिथि सोमवार को खत्म हो गई। विवि एडमिशन कमेटी ने निर्णय लिया कि छात्रों की मांग पर नामांकन की तिथि बढ़ाई जाएगी। मंगलवार को इस संबंध में पत्र जारी किया जएगा। वहीं असर्फी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एजुकेशन के लिए चांसलर पोर्टल खोला जाएगा। संबंधित संस्थान से कहा गया है कि चांसलर पोर्टल खोलने के पहले जो औपचारिकताएं बची हुई हैं, उसे पूरा करें। एलएलबी व बीबीए एलएलबी में सत्र 25-28/30 में 60-60 सीट की अनुमति मिली है। वहीं बोर्ड ऑफ स्टडी का गठन करने व बीबीए व एलएलबी का सिलेबस बनाकर एप्रूव कराने को कहा गया है। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने की। एडमिशन कमेटी...