धनबाद, जुलाई 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू में बुधवार को आईक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल) इंटरनल मेंबर की बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। आनेवाले समय में विश्वविद्यालय की नैक ग्रेडिंग की तैयारी के लिए भी विभिन्न तैयारी करने का निर्णय लिया गया। आईक्यूएसी ने विश्वविद्यालय कैंपस में स्किल डेवलपमेंट सेंटर, इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर, वुमेन स्टडी सेंटर, इनवॉयरमेंटल सेंटर समेत अन्य पर चर्चा हुई। आईक्यूएसी की पूरी कमेटी की बैठक में इन प्रस्तावों को रखा जाएगा। बैठक में मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मामले में आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रवीण सिंह ने बताया कि यूजीसी का लक्ष्य है कि 25 फीसदी कोर्स मूक्स व स्वयंम पोर्टल समेत अन्य ऑनलाइन कोर्स से हो। उसकी परीक्षाएं विवि ले। अब तक यहां शुरू नहीं हो पाया ह...