धनबाद, मई 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सीएम फैलोशिप स्कीम फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस का ऑनलाइन आवेदन होगा। बीबीएमकेयू ने उच्च शिक्षा निदेशालय से तैयार पोर्टल के बारे में छात्र-छात्राओं को वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दी। ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित यूजर मैनुअल भी जारी किया गया है। पांच कैटेगरी में फैलोशिप को बांटा गया है। राज्य के विश्वविद्यालयों/ निजी विवि से पीएचडी करने के साथ-साथ शोध कार्य करने के लिए अधिकतम चार वर्षों के लिए फैलोशिप की राशि मिलेगी। प्रत्येक वर्ष राज्यभर के एक हजार नए छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। यूजीसी नेट व सीएसआईआर नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पीएचडी अभ्यर्थियों को 25 हजार रुपए महीना मिलेगा। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग प्राप्त विवि में पेपर प्रजेंटेशन करने पर विदेश जाने के लिए दो लाख रुपए दिए जाएंगे। यू...