धनबाद, अगस्त 5 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद ने सात परीक्षाओं के संबंध में स्क्रूटनी नोटिस जारी किया है। जो छात्र-छात्राएं संबंधित मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। यूजी सेमेस्टर पांच ओल्ड सेशन के छात्रों का आवेदन 6 से 10 अगस्त तक होगा। वहीं पीजी सेमेस्टर वन सत्र 24-26, एमएड सेमेस्टर वन 24-26, एमएड सेमेस्टर तीन 23-25, बीएड सेमेस्टर वन 24-26, एमए इन एजुकेशन सेमेस्टर वन 24-26, एमए इन एजुकेशन 23-25, बी फार्मेसी सेमेसटर टू 23-27 के छात्र-छात्राएं 11 से 18 अगस्त तक आवेदन करेंगे। एक विषय के लिए 500 रुपए फीस निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...