धनबाद, जून 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के धनबाद व बोकारो के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय से पासआउट छात्र-छात्राओं को डिग्री के लिए अब भागदौड़ नहीं करनी होगी। बीबीएमकेयू ने वर्ष 2024 तक हुई सभी परीक्षाओं की डिग्री नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी(एनएडी) पर अपलोड करने का निर्णय लिया है। यूजीसी के निर्देश पर एनएडी पर अपलोड किया जाएगा। यूजीसी ने 30 जून 2025 तक वर्ष 2024 तक हुई सभी परीक्षाओं की डिग्री अपलोड करने को कहा है। छात्र-छात्राएं डिजीलॉकर के माध्यम से डिग्री डाउनलोड कर सकते हैं। सेमेस्टरवाइज डिग्री भी डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। मामले में जानकारों का कहना है कि सत्र 2018-21, 19-22, 20-23, 21-24 समेत अन्य कोर्स के सभी सेमेस्टर का रिजल्ट ऑनलाइन होगा। संभावना है कि डिग्री सेमेस्टर वन 2025 में हुई परीक्षा का भी र...