धनबाद, नवम्बर 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद मेन कैंपस में शनिवार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस का रजत जयंती वर्ष मनाया गया। कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, प्रॉक्टर डॉ कौशल कुमार, सहायक रजिस्टार डॉ रिजवान अंसारी समेत अन्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह भगवान बिरसा मुंडा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पिछले तीन दिनों से चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों प्रदीप कुमार मंडल, मंताशा प्रवीण, गौतम कुमार हाजरा, रोहित कुमार दास, राजदीप टुडू, संदीप रविदास, प्रशांत कुमार, रोहित कुमार दास समेत अन्य को कुलपति ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ने झारखंड की संस...