धनबाद, जून 2 -- धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद व बोकारो के यूजी सेमेस्टर पांच ओल्ड कोर्स के छात्र-छात्राओं की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। परीक्षा के लिए धनबाद व बोकारो में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा में यूजी सेमेस्टर पांच सत्र 19-22, 20-23 व 21-24 के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। धनबाद के पांच कॉलेजों का सेंटर विवि पीजी एकेडमिक ब्लॉक को बनाया गया है। वहीं केएसजीएम कॉलेज निरसा, गुरुनानक कॉलेज धनबाद, बीबीएम कॉलेज बलियापुर व बाघमारा कॉलेज धनबाद को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बोकारो में बीडीए कॉलेज पिछड़ी, आरवीएस कॉलेज चास, एसएस कॉलेज चास, तेनुघाट कॉलेज में परीक्षा ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...