धनबाद, अगस्त 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आठ अगस्त को धनबाद-बोकारो के विभिन्न केंद्रों में यूजी सेमेस्टर छह के 13 विषयों की परीक्षा आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न के कारण रद्द किया गया था। बुधवार को बीबीएमकेयू धनबाद ने एमएन टू सी की संबंधित 13 विषयों की पुनर्परीक्षा 19 अगस्त को द्वितीय पाली में लेने की घोषणा की है। विवि परीक्षा विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने इससे संबंधित निर्देश जारी किया है। वहीं दूसरी ओर बुधवार को विश्वविद्यालय में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में पीएचडी समेत अन्य एजेंडा पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। - यूजी सेमेस्टर छह ओल्ड सेशन का परीक्षा फॉर्म आज से भरें विवि ने यूजी सेमेस्टर छह ओल्ड सेशन 19-22, 20-23 व 21-24 के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म गुरुवार से भरा जाएगा। अंतिम तिथि 16 अगस्त है। यह उन छात्रों के ल...