धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू धनबाद व बोकारो के डिग्री कॉलेजों के यूजी सेमेस्टर छह के ओल्ड सेशन के छात्र-छात्राओं की 25 अगस्त से परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा में सत्र 2019-22, 20-23, 21524 व वोकेशनल कोर्स 19-22, 20-23, 21-24 व 22-25 के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा दो सितंबर तक ली जाएगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ धनंजय कुमार सिंह ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा दो पाली में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से एक बजे और दूसरी पाली दो बजे से पांच बजे तक निर्धारित है। धनबाद व बोकारो में बनाए गए सात परीक्षा केंद्र: यूजी सेमेस्टर छह ओल्ड सेशन की परीक्षा के लिए धनबाद व बोकारो में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। धनबाद में आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, पीके राय कॉलेज कॉलेज, आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया व बाघमारा कॉ...