धनबाद, फरवरी 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद परीक्षा बोर्ड ने शनिवार को चार परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने पर मुहर लगा दी है। बीएड सेमेस्टर टू का 96 फीसदी रिजल्ट हुआ है। वहीं बीए एलएलबी सेमेस्टर आठ, एमएड सेमेस्टर फोर व एमए एजुकेशन सेमेस्टर फोर का भी रिजल्ट जारी होगा। चारों रिजल्ट रविवार या उसके बाद लाइव कर दिया जाएगा। परीक्षा बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने की। वहीं बांगला में एक छात्रा को पीएचडी अवार्ड देने पर सहमति बनी। बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...