धनबाद, अक्टूबर 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू ने चार वर्षीय स्नातक कोर्स में बची सीटों पर नामांकन के लिए थर्ड फेज के तहत पहली चयन सूची बुधवार को जारी कर दी है। चयनित छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए गुरुवार से डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन शुरू होगा। नामांकन की अंतिम तिथि तीन नवंबर है। कई कॉलेजों में कई विषयों में आवेदन करने वाले सभी आवेदकों का चयन हो गया है। उन विषयों की लिस्ट में स्पष्ट कर दिया गया है कि अर्हता पूरी करने वाले आवेदकों का चयन हो गया है। बताते चलें कि विवि एडमिशन सेल ने धनबाद व बोकारो के 35 डिग्री कॉलेजों में बची सीटों का ब्योरा जारी किया था। जानकारों का कहना है कि धनबाद व बोकारो के कॉलेजों में गुरुवार को संचालित तीन वर्षीय वोकेशनल कोर्स के लिए भी नामांकन सूची जारी कर दी गई है, जिनमें गुरुनानक कॉलेज के लिए बीबीए, बीएस सि...