धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के धनबाद व बोकारो के पीजी सेमेस्टर फोर के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म 17 जुलाई से भरा जाएगा। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है। सत्र 21-23, 22-24, 23-25 के छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। जो परीक्षार्थी सेमेस्टर एक से तीन में पास/ प्रमोटेड हैं। वे भी परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा शुरू होने की संभावित तिथि 28 जुलाई है। परीक्षा शुल्क 750 रुपए, माइग्रेशन शुल्क 150 रुपए, औपबंधिक शुल्क 150 रुपए व उपाधि शुल्क 650 रुपए है। सेमेस्टर चार में फेल छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुल्क 750 रुपए है। परीक्षा विभाग ने कहा कि आंतरिक परीक्षा के अंक परीक्षाफल प्रकाशन के बाद किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...