धनबाद, मई 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद ने पीएचडी रेग्यूलेशन 2022 को लागू करने की कवायद शुरू कर दी है। गुरुवार को कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई पीएचडी सेल की बैठक में पीएचडी रेग्यूलेशन 2022 पर चर्चा हुई। सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि पीएचडी की खाली सीटों का ब्योरा दें। उसके बाद खाली सीटों के लिए पीएचडी अभ्यर्थियों पर निर्णय लिया जाएगा। जल्द ही पीएचडी रेग्यूलेशन 2022 को लागू करने के संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी। नए रेग्यूलेशन के तहत एसिस्टेंट प्रोफेसर अब चार छात्रों को पीएचडी व एसोसिएट प्रोफेसर छह छात्रों को पीएचडी कराएंगे। पीएचडी सुपरवाइजर शिक्षकों से बायोडेटा भी मांगा गया है ताकि उसे विवि के वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके। बैठक में रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी...