धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद/ मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद प्रशासन ने विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज कर दी है। विश्वविद्यालय जुलाई के ही अंतिम सप्ताह में दीक्षांत समारोह आयोजन के लिए जुटा हुआ है। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 1135 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। इनमें सर्वाधिक बीएड के 427 छात्र-छात्राएं शामिल है। अन्य कोर्स में एमएड के 13, यूजी के 328, पीजी के 266, एमबीबीएस के 3, एलएलबी के 93 व पीएचडी के 12 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। दीक्षांत समारोह में 98 गोल्ड मेडल दिया जाएगा। जैकेट(बंडी) के लिए जैम के माध्यम से प्रक्योरमेंट की प्रक्रिया चल रही है। जानकारों का कहना है कि विश्वविद्यालय कैंपस के अलावे अन्य किन स्थानों पर दीक्षांत समारोह हो सकता है। इसपर भी मंथन किया जा रहा है। विकल्प के रूप में आरएस मोर कॉलेज ...