धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) धनबाद के नए प्रभारी वित्त पदाधिकारी (फाइनेंस ऑफिसर/ एफओ) डॉ दिलीप कुमार गिरि होंगे। डॉ गिरि पीजी फिजिक्स यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। वहीं वित्त पदाधिकारी डॉ शिव प्रसाद वापस पीजी विभाग भेजे गए हैं। राजभवन सचिवालय से मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को बीबीएमकेयू रजिस्ट्रार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। यह नियुक्ति एक वर्ष की अवधि के लिए या झारखंड लोक सेवा आयोग रांची की ओर से नियमित नियुक्ति होने तक, इनमें से जो पहले हो, तक प्रभावी रहेगी। डॉ गिरि सोमवार को प्रभार लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...