धनबाद, अगस्त 5 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के धनबाद व बोकारो के डिग्री कॉलेजों के सेमेस्टर छह सत्र 2022-25/26 के छात्र-छात्राओं का प्रैक्टिकल एग्जाम 11 अगस्त से शुरू होगा। इनमें वोकेशनल (माइनर-2सी) भी शामिल है। प्रायोगिक परीक्षाएं 22 अगस्त तक छात्रों के अपने होम सेंटर (गृह केंद्रों) में होंगी। भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि 13 से 22 अगस्त है। विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के ओएसडी डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा है कि बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति अन्य कॉलेजों से होनी चाहिए। नियुक्ति आदेश जारी करने के लिए इसकी सूचना विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग को पहले ही दें। परीक्षा केंद्रों को संबंधित पेपर की प्रायोगिक परीक्षा समाप्त होने के अगले दिन उत्तर पुस्तिकाओं और उपस्थिति पत्रक आदि के साथ मार्क्स विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा करना होगा।...