धनबाद, अक्टूबर 30 -- - कई कॉलेजों में कई विषयों का कटऑफ अधिक गया धनबाद/ मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद व बोकारो के 35 डिग्री कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में बची हुई सीटों के लिए जारी पहली चयन में शामिल छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराना शुरू कर दिया है। गुरुवार को विभिन्न कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। डिग्री कॉलेज झरिया में सबसे अधिक कटऑफ भूगोल का गया है। भूगोल का ओपेन मेरिट 88.58 फीसदी, जनरल 64.89 फीसदी है। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद में हिन्दी का ओपेन मेरिट कटऑफ 79 फीसदी गया। सामान्य के लिए 60 व बीसी वन के लिए कटऑफ 55 फीसदी गया है। भूगोल के लिए ओपेन मेरिट कटऑफ 88.58 फीसदी व एसएसएलएनटी में हिन्दी का ओपेन मेरिट कटऑफ 79 फीसदी छात्र-छात्राओं के बीच चर्चा का विषय रहा। कई कॉलेजों में कई विषयों में सीट से कम आवेदन रहने के...