धनबाद, नवम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड राज्य की स्थापना के 25वें वर्ष पर बीबीएमकेयू धनबाद मेन कैंपस में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को एनएसएस की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ने किया। वीसी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए झारखंड की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। पेंटिंग प्रतियोगिता का थीम झारखंड स्थापना के 25 वर्ष एवं झारखंड की कला-संस्कृति पर प्रतिभागियों ने तस्वीरें उकेरीं। एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ मुकुंद रविदास के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके पर हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ एमके सिंह, डॉ रीता सिंह पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। गिनी कुमारी, संजीदा खातून समे...