धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू ने बोकारो व धनबाद के डिग्री कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स के पहले सेसेस्टर में नामांकन के लिए फेज वन के तहत पहली चयन सूची जारी कर दी है। चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन सोमवार से ही शुरू हो गया है। नामांकन की अंतिम तिथि 20 सितंबर है। वेटिंग लिस्ट भी जारी की गई है। चयनित छात्रों ने निर्धारित तिथि तक नामांकन नहीं लिया तो वेटिंग लिस्ट के छात्रों को मौका मिलेगा। वेटिंग लिस्ट के छात्रों का नामांकन 23 से 25 सितंबर तक लिया जाएगा। बताते चलें कि बीबीएमकेयू में अब तक लगभग 23 हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है। चौथी चयन सूची होने के बाद नामांकन का आंकड़ा 24 हजार के पार पहुंचने की संभावना है। पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद में इंग्लिश का ओपन मेरिट कटऑफ 65, जनरल का 54 फीसदी कटऑफ गया है। गण...