धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद में मंगलवार को कंप्यूटेशनल बायोलॉजी, बायोइन्फॉर्मेटिक्स और कैड पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य आधुनिक कम्प्यूटेशनल उपकरणों को जीवन विज्ञान अनुसंधान से जोड़ना है। जूलॉजी विश्वविद्यालय विभाग और जीवन विज्ञान विश्वविद्यालय विभाग की ओर से इसका आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता देवाशीष साहू ने बायोइन्फॉर्मेटिक्स और कंप्यूटर-एडेड ड्रग डिजाइन के परिवर्तनकारी प्रभाव पर जोर दिया। दवा की खोज में तेजी लाने और जैविक डेटा विश्लेषण को बढ़ाने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग के एकीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यक्रम में डॉ पुष्पा कुमारी डीएसडब्ल्यू, डॉ लीलावती डीन साइंस, डॉ नविता गुप्ता विभागाध्यक्ष जूलॉजी, डॉ रूपम मल्लिक विभागध्यक्ष, डॉ सरिता मुर्मू विभागाध्यक्ष लाइफसाइंस, डॉ कल्पना ...