धनबाद, जून 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद के 22 व बोकारो 15 डिग्री कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स व वोकेशनल कोर्स सत्र 2025-28 में नामांकन के लिए नौ जून को चांसलर पोर्टल खुलेगा। चांसलर पोर्टल खोलने की तैयारी व कॉलेजों की सीट मैपिंग में विवि का एडमिशन सेल जुट गया है। विश्वविद्यालय की ओर से यूजी सेमेस्टर वन सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें पूरा एडमिशन शिड्यूल शामिल है। ऑनलाइन आवेदन के लिए चांसलर पोर्टल 8 जुलाई तक खुला रहेगा। 14 जुलाई को पहली चयन सूची जारी होगी। 15 जुलाई से नामांकन शुरू होगा। नामांकित छात्र-छात्राओं की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होंगी। रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह की ओर से जारी एडमिशन नोटिस में कई जानकारी दी गई है। छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरते समय केवल ...