धनबाद, जुलाई 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के धनबाद व बोकारो के 35 डिग्री कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए 32 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। फॉर्म की स्क्रूटनी के बाद 14 जुलाई को पहली चयन सूची जारी की जाएगी। नामांकन के पहले बीबीएमकेयू में एनईपी (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) 2020 के तहत स्नातक कोर्स में हुए बदलाव के तहत सिलेबस तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पुष्पा कुमारी की अध्यक्षता में एनईपी कमेटी की बैठक हुई। बैठक में स्नातक स्तर पर सभी विषयों के पाठ्यक्रम की चर्चा हुई। सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सिलेबस जमा करें। सिलेबस रिव्यू कमेटी के पास जमा होगी। रिव्यू कमेटी से मंजूरी के बाद सिलेबस को जारी किया जाएगा। अभी फिलहाल दो ...