धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देश के बाद बीबीएमकेयू ने एक व्यक्ति-एक पद से संबंधित निर्देश को गंभीरता से लिया है। बीबीएमकेयू में मंगलवार को कुलपति प्रो रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों, प्राचार्यों, विभागाध्यक्षों समेत अन्य के साथ बैठक हुई। बैठक में स्पष्ट कर दिया गया कि किसी भी व्यक्ति को एक से अधिक पद पर नहीं रहना है। अधिकारी स्वेच्छा से अतिरिक्त पद का त्याग कर दें। जानकारों का कहना है कि बीबीएमकेयू के आदेश के बाद विवि और कॉलेजों में कई पदों के खाली होने की संभावना है। कई लोग प्राचार्य के साथ-साथ विवि के दूसरे पदों पर भी कार्यरत हैं। चार प्राचार्य विवि के दूसरे पद को भी संभाल रहे हैं। विवि में भी कई अधिकारी दो या उससे अधिक पद पर कार्यरत हैं। कई विभागाध्यक्ष विवि के कई पदों पर आसीन हैं। ...