धनबाद, अक्टूबर 22 -- अमित वत्स, धनबाद बीबीएमकेयू धनबाद में चार वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए आवेदन करनेवाले हजारों छात्र-छात्राएं नामांकन लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। धनबाद व बोकारो के डिग्री कॉलेजों में नामांकन की गति काफी धीमी है। काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने चयन सूची में नाम आने के बाद भी नामांकन नहीं लिया है। वर्ष 2025 में 51,771 छात्र-छात्राओं ने चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन दिया। 44,784 छात्र-छात्राओं ने आवेदन शुल्क दिया। इस कारण नामांकन का मौका इन्हीं छात्रों को मिला। इनमें से अब तक धनबाद व बोकारो के 36 डिग्री कॉलेजों में 24,260 छात्र-छात्राओं ने ही नामांकन लिया है यानी कि आवेदन करने वाले आवेदकों में से आधे ने भी नामांकन नहीं लिया है। कम नामांकन ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) ...