धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद के छात्र-छात्राओं को चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सातवें सेमेस्टर में पांच पेपर पढ़ने होंगे। रिसर्च व ऑनर्स दोनों के छात्रों को इन विषयों की पढ़ाई करनी होगी। बीबीएमकेयू ने चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सातवें व आठवें सेमेस्टर की पढ़ाई की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही उन कॉलेजों की भी सूची जारी की जाएगी, जहां पर स्नातक चौथे वर्ष की पढ़ाई होगी। बताते चलें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स की पढ़ाई बीबीएमकेयू में वर्ष 2022 में शुरू की गई है। सत्र 2022-26 सत्र के छात्रों की तीन वर्ष यानी कि छह सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी हो गई है। छह सेमेस्टर के मेजर विषयों यानी कि 1800 अंक में 1350 या उससे अधिक अंक लाने वाले चौथे वर्ष की पढ़ाई का मौका मिलेगा। आठवें सेमेस्टर में रिसर्च क...