धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद, अमित वत्स। धनबाद व बोकारो की बेटियों ने बेस्ट ग्रेजुएट अवार्ड की रेस में लड़कों को पीछे छोड़ दिया। बीबीएमकेयू के दूसरे दीक्षांत समारोह में 26 दिसंबर को तीन सत्रों के लिए तीन बेटियों को बेस्ट ग्रेजुएट अवार्ड दिया जाएगा। इनमें भारती प्रिया बॉटनी एसएसएलएनटी कॉलेज सत्र-18-21, अंजलि प्रकाश गणित एसएसएलएनटी सत्र-19-22 और अनामिका रानी बॉटनी सत्र-20-23 एसएस कॉलेज चास शामिल हैं। विवि की ओर से गोल्ड मेडलिस्ट और टॉपरों की सूची जारी कर दी गई है। धनबाद के न्यू टाउन हॉल में आयोजित दीक्षांत समारोह में धनबाद और बोकारो के 220 टॉपर छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। विवि में कुलपति के नेतृत्व में तैयारी संबंधी बैठकों का दौर लगातार जारी है। जानकारों का कहना है कि सत्र-18-21 में यूजी के 25 विषयों के विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, सत्र...