धनबाद, फरवरी 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद में पीजी सत्र-2024-26 में 11 सौ सीटें खाली रहेंगी। पीजी में 3280 सीटें हैं, जिनमें से अबतक मात्र 2165 नामांकन ही हो पाया है। वर्तमान में सिर्फ यूनिवर्सिटी पीजी डिपार्टमेंट एमएससी इन इनवॉयरमेंटल साइंस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट में खाली 23 सीटों पर नामांकन चल रहा है। नामांकन की अंतिम तिथि 24 फरवरी है। पीजी के बचे दो दर्जन से अधिक विभाग व तीन पीजी कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया बंद हो गई है। इस कारण यह कहा जा सकता है कि पीजी में 11 सौ सीटें अब खाली ही रहेंगी। वहीं नामांकन बंद होने के बाद अब रजिस्ट्रेशन लेकर मार्च में पहले सेमेस्टर की परीक्षा लेने की तैयारी है। जुलाई के तीसरे सप्ताह में पीजी सेकेंड सेमेस्टर की भी परीक्षा ली जा सकती है। नए विष...