धनबाद, अक्टूबर 23 -- धनबाद। 2017 में स्थापित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) का पहला दीक्षांत समारोह 22 जुलाई-2021 को हुआ। कोरोना काल में सिंफर ऑडिटोरियम में हुए दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं के बीच डिग्र्री का वितरण किया गया। जुलाई-2021 से लेकर अबतक चार साल से अधिक समय बीत चुके हैं, लेकिन बीबीएमकेयू में दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हुआ है। इस दौरान चार कुलपति (प्रभारी समेत अन्य) कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में पांचवें कुलपति (पहले दीक्षांत समारोह के बाद) प्रो. रामकुमार सिंह के नेतृत्व में कई बार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन दीक्षांत समारोह के आयोजन की तिथि घोषित नहीं हुई है। 90 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं दीक्षांत समारोह के आयोजन का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि एक अच्छी बात यह है कि आवेदन करने पर छात्रों को डि...