लखनऊ, अगस्त 18 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक स्तर के आठ पाठ्यक्रमों का दस्तावेज सत्यापन मंगलवार से होगा। इस संबंध में प्रवेश समन्वयक प्रो. अनित्य गौरव की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उनका कहना है कि बीबीए टूरिज्म, बीसीए, डीफार्मा, बीकॉम एनईपी, बीकॉम ऑनर्स, बीवोक रिन्यूबल एनर्जी, एलएलबी इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय और बीएससी कृषि पाठ्यक्रम में जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की जा चुकी हैं, वह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के पात्र होंगे। अभ्यर्थी अपने प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर के साथ मूल अभिलेखों व प्रमाण पत्रों की जांच के लिए सभी मूल प्रमाण पत्रों, अभिलेखों, अंकपत्रों, चरित्र प्रमाण पत्र और टीसी व उसकी एक स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति लेकर संबंधित संकाय में उपस्थित हों। अभ्यर्थियों ...